Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

मोदी के साथ 30 कोंन कोंन मंत्रिमंडल में होगा शामिल ,लिस्ट आई सामने…

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3.0 प्रधानमंत्री के पद की तीसरी बार राष्ट्रपति भवन में शाम सात बजे शपथ लेने वाले है , इस बार गठबंधन में शामिल दो प्रमुख दल जेडीयू और तेदेपा के तालमेल के साथ 30 सदस्यीय मंत्रिमंडल के बनाये जाने की चर्चा है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमे बहुत कम मंत्री एक से अधिक विभाग संभालेंगे.

पहले चरण में मोदी के साथ मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों में जो नाम सामने आ रहे है उनमें बिहार से जीतनराम मांझी (हम) ,ललन सिंह (जदयू) ,सुनील कुमार (जदयू) कौशलेंद्र कुमार (जदयू) रामनाथ ठाकुर (जदयू) संजय झा (जदयू) राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी) संजय जायसवाल (बीजेपी) नित्यानंद राय (बीजेपी) चिराग पासवान (एलजेपी)

उत्तरप्रदेश से संभावित मंत्रियों में राजनाथ सिंह (बीजेपी) अनुप्रिया पटेल(मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख) जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)जितिन प्रसाद (बीजेपी)

वही कर्नाटक एचडी कुमारस्वामी ( JDS) प्रह्लाद जोशी (BJP) बसवराज बोम्मई (BJP) गोविंद करजोल (BJP)
पीसी मोहन (BJP)

महाराष्ट्र से प्रतापराव जाधव(बीजेपी) नितिन गडकरी (बीजेपी) पीयूष गोयल (बीजेपी)

मध्य प्रदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी) शिवराज सिंह

चौहान (बीजेपी) तेलंगाना किशन रेड्डी (बीजेपी) एटाला राजेंदर (बीजेपी)डीके अरुणा (बीजेपी) डी अरविंद (बीजेपी)
बंडी संजय (बीजेपी)

ओडिशा से धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)मनमोहन सामल (बीजेपी)

राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी) दुष्यंत सिंह (बीजेपी)

केरल सुरेश गोपी (बीजेपी)
बंगाल शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)
आंध्र प्रदेश दग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
जम्मू से जीतेंद्र सिंह (बीजेपी)
जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)
असम पूर्वोत्तर सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)
किरेन रिजिजू (बीजेपी)
बिप्लब देव (बीजेपी)

यह वो संभावित नाम है जो आज मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते है । प्रधानमंत्री मोदी के बाद सरकार के शीर्ष मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री भी शामिल होंगे. यह सभी मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेंगे.

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!