Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

अलवर लोकसभा सीट पर रही कांटे की टक्कर , भाजपा प्रत्यार्शी भूपेंद्र यादव ने 48 हजार 282 मतों से जीत की हासिल ।

अलवर लोकसभा आम चुनाव 2024 के चुनांव के मतगणना के बाद सामने आये परिणामो में अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने 48 हजार 682 मतों से जीत हासिल की ।

अलवर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया बसपा प्रत्याशी फजल हुसैन को 19287 मत मिले वही भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव को 631992 मत मिले इसके साथ ही कोंग्रेस प्रत्याशी ललित यादव को 583710 मत मिले है इसके अलावा सर्व समाज पार्टी से प्रदीप कुमार को 4362 मत, विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 879 मत, अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 1389 मत, छगनलाल (निर्दलीय) को 1327 मत, रामबाबू शर्मा (निर्दलीय) को 2232 मत, विवेक जैन (निर्दलीय) को 2438 मत एवं नोटा को 5822 मत प्राप्त हुए तथा 3383 डाकमत पत्र निरस्त हुए।

तिजारा में किसे कितने वोट मिले

उन्होंने बताया कि तिजारा विधानसभा क्षेत्र से श्री फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी) को 5343 मत, भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 81477 मत,  ललित यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) को 76392 मत मिले है ।  प्रदीप कुमार (सर्व समाजवादी पार्टी) को 441 मत,  विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 84 मत,  अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 87 मत,  छगनलाल (निर्दलीय) को 132 मत, रामबाबू शर्मा  (निर्दलीय) को 197 मत,  विवेक जैन (निर्दलीय) को 252 मत एवं  नोटा को 566  मत प्राप्त हुए

किशनगढ़बास में किसे कितने वोट मिले

जबकि किशनगढबास विधानसभा क्षेत्र से फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी) को 2330 मत, भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 85433 मत, ललित यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) को 74926 मत, प्रदीप कुमार (सर्व समाजवादी पार्टी) को 486 मत, विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 106 मत, अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 130 मत, छगनलाल (निर्दलीय) को 163 मत, रामबाबू शर्मा (निर्दलीय) को 275 मत, विवेक जैन (निर्दलीय) को 350 मत एवं नोटा को 667 मत प्राप्त हुए।

मुंडावर

इसी प्रकार मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र से फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी) को 914 मत,  भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 69649 मत,  ललित यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) को 65807 मत,  प्रदीप कुमार (सर्व समाजवादी पार्टी) को 403 मत, विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 102 मत, अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 120 मत,  छगनलाल (निर्दलीय) को 121 मत, रामबाबू शर्मा  (निर्दलीय) को 285 मत,  विवेक जैन (निर्दलीय) को 311 मत एवं  नोटा को 581 मत प्राप्त हुए। 

बहरोड विधानसभा क्षेत्र से  फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी) को 948 मत, भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 78636 मत,  ललित यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) को 56685 मत,  प्रदीप कुमार (सर्व समाजवादी पार्टी) को 365 मत,  विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 104 मत, अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 88 मत,  छगनलाल (निर्दलीय) को 114 मत, रामबाबू शर्मा  (निर्दलीय) को 226 मत,  विवेक जैन (निर्दलीय) को 288 मत एवं  नोटा को 602 मत प्राप्त हुए।

अलवर ग्रामीण

अलवर ग्रामीण

इसी प्रकार अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से  फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी) को 3188 मत, भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 67124 मत,  ललित यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) को 82637 मत,  प्रदीप कुमार (सर्व समाजवादी पार्टी) को 718 मत,  विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 127 मत, अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 137 मत, शछगनलाल (निर्दलीय) को 214 मत, रामबाबू शर्मा  (निर्दलीय) को 455 मत, विवेक जैन (निर्दलीय) को 352 मत एवं  नोटा को 763 मत प्राप्त हुए।

अलवर शहर

अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र से फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी) को 1794 मत, भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 103363 मत, ललित यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) को 50840 मत, प्रदीप कुमार (सर्व समाजवादी पार्टी) को 290 मत, विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 90 मत, अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 153 मत, छगनलाल (निर्दलीय) को 130 मत, रामबाबू शर्मा (निर्दलीय) को 160 मत, विवेक जैन (निर्दलीय) को 307 मत एवं नोटा को 1211 मत प्राप्त हुए।

रामगढ

इसी प्रकार रामगढ विधानसभा क्षेत्र से फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी) को 3706 मत, भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 81542 मत,  ललित यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) को 83782 मत, प्रदीप कुमार (सर्व समाजवादी पार्टी) को 603 मत,  विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 132 मत, अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 114 मत,  छगनलाल (निर्दलीय) को 230 मत,  रामबाबू शर्मा  (निर्दलीय) को 360 मत, विवेक जैन (निर्दलीय) को 325 मत एवं  नोटा को 723 मत प्राप्त हुए

राजगढ़ लक्ष्मणगढ़

राजगढ-लक्ष्मणगढ विधानसभा क्षेत्र से फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी) को 955 मत, भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 56886 मत, ललित यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) को 84895 मत, प्रदीप कुमार (सर्व समाजवादी पार्टी) को 1033 मत, विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 117 मत, अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 537 मत, छगनलाल (निर्दलीय) को 187 मत, रामबाबू शर्मा (निर्दलीय) को 249 मत, विवेक जैन (निर्दलीय) को 244 मत एवं नोटा को 614 मत प्राप्त हुए।

डाक मतपत्र

इसी प्रकार डाकमत पत्रों में  फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी) को 109 मत,  भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी) को 7882 मत, ललित यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) को 7746 मत,  प्रदीप कुमार (सर्व समाजवादी पार्टी) को 23 मत,  विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) को 17 मत,  अमित गुप्ता (निर्दलीय) को 23 मत,  छगनलाल (निर्दलीय) को 36 मत,  रामबाबू शर्मा  (निर्दलीय) को 25 मत, विवेक जैन (निर्दलीय) को 9 मत एवं  नोटा को 95 मत प्राप्त हुए।

कुल मिलाकर अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने जीत हासिल की है । जो भाजपा के एक बड़े नेता माने जाते है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *