विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी एवं ब्लॉक प्रभारियों की मीटिंग का आयोजन मौजपुर हॉउस पर किया गया यह जानकारी प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी रिपुदमन गुप्ता ने दी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया की कांग्रेस पार्टी को चुनाव पूर्व बूथ स्तर तक ओर अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से “मेरा बूथ – मेरा गौरव” अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त 11 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी एवं ब्लॉक प्रभारी 3 दिवस में विधानसभा क्षेत्र में जाकर पी सी सी पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा एवं रायशुमारी करके मेरा बूथ-सबसे मजबूत पर कार्य करने के लिये निर्देशित किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस के सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक पदाधिकारी अपने-अपने बूथों के इंचार्ज बनेंगे। सभी कांग्रेस जनों को बूथ से कांग्रेस को जिताने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस क्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र के अपने बूथ नंबर 179 के बूथ इंचार्ज बने है।
इस दौरान, विधानसभा प्रभारी गिरीश डाटा, राजेंद्र पाल शर्मा,शादी खान,बिजेन्द्र सिंह चौहान,जीतकौर सांगवान, हरिशंकर रावत,रामस्नेही शर्मा,प्रकाश गंगावत, अंकित गोयल, जिला प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता, ब्लॉक प्रभारी पंकज शर्मा,जय सिंह जाटव, आजाद खान, देशपाल यादव, राहुल पटेल, बीना नरुका, अनवर साजिद खान, राहुल खान, गोपाल जायसवाल, गोपेश शर्मा, रामप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।