#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राज्य #वायरल विडियो

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है।….

Spread the love

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। देर रात 24 आईपीएस के तबादले कर दिए है। आईपीएस वंदिरा राणा को पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ लगाया गया है तो वही भिवाडी एसपी की कमान भी

एक महिला आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रीय को सौंपी गई है ज्येष्ठा को खैरथल तिजारा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है ।

बता दें दौसा जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक होने का सम्मान रखने वाली राजस्थान पुलिस की आईपीएस ऑफिसर वंदिता राणा का तबादला सिरोही कर दिया था। अब दौसा की नई पुलिस अधीक्षक भी एक महिला आईपीएस ऑफिसर रंजीता शर्मा होंगी, जिसके चलते वंदिता राणा का विदाई समारोह आयोजित हुआ। पुलिस महकमे द्वारा दौसा एसपी रहीं वंदिता राणा को घोड़ी पर बिठाकर जगह-जगह शहर में पुष्प वर्षा और फूल मालाओं से सम्मान दिया था। सरकार ने अब कोटपूतली-बहरोड़ का एसपी बनाया है।

ज्येष्ठा मैत्रीय भी एक काबिल महिला आईपीएस ऑफिसर है जिन्हें भिवाडी लगाया गया है साथ ही उन्हें खैरथल तिजारा जिला एसपी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है , ज्येष्ठा ने अलवर में प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर काम करते हुए बड़े बड़े खुलासे कर अपराधियो पर नकेल कसी साथ ही मिलावटी दूध की गोरखधंधे का भी भण्डाभोड़ किया था ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!