अलवर (Rajasthan) सरिस्का से फिर आई अच्छी खबर , बाघिन एसटी-19 ने दिया दो शावकों को जन्म , कुल बाघों की संख्या… अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना में एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है यहां बाघिन 19 ने सरिस्का के बफर जोन में दो शावकों को जन्म दिया है सीसीएफ आरएन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया बाघिन अपने दोनों शावकों के साथ बफर जॉन में 6 जुलाई को कैमरे में ट्रेप हुई उन्होंने बताया बाघिन एसटी 19 दूसरी बार मां बनी है ,अब सरिस्का में कुल बाघों की संख्या 30 हो गई है इनमें 14 बाघ 8 बाघिन और 8 शावक शामिल है । 2004-5 में शिकारियों ने सरिस्का से बाघ बाघिनों का सफाया कर दिया था सरिस्का में 2004 और 5 के दरमियां सरिस्का में करीब 345 बाघ बाघिन हुआ करते थे लेकिन यहां शिकारियों ने एक एक कर सभी बाघों के सफाया कर दिया था , जिसके बाद सरिस्का से पर्यटकों ने मुंह मोड़ लिया था , लेकिन आज सरिस्का में रौनक पूरी तरह फिर लौट आई है , देश मे पहली बार अभिनव प्रयोग करते हुए रणथम्बोर से ट्रंक्यूलाईज कर एक बाघ को 2008 में शिफ्ट किया गया तत्कालीन केंद्र सरकार , राज्य सरकार और वन प्रशासन ने मिलकर प्रयास किए हैं सरिस्का को पुनः आबाद करने की दिशा में काम करते हुए एक अभिनव प्रयोग किया , 2008 में रणथंबोर से पहली बार एक बाघ को हेलीकॉप्टर से ट्रंक्यूलाईज कर सरिस्का में शिफ्ट किया गया यह देश मे पहली बार अभिनव प्रयोग किया गया , फिर इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 15 सालों में 11 बाघ बाघिनों की यहां शिफ्टिंग की गई , अब यहां करीब 30 बाघ बाघिन हो चुके है । सरिस्का बाघ बाघ परियोजना से वन्यजीव प्रेमियों के लिए रविवार को फिर यह खुशखबरी सामने आई कि एसटी 19 ने दो शावकों को जन्म दिया है जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में 6 जुलाई को कैद हुई ,सीसीएफ आर एन मीणा ने बताया दोनों शावकों की उम्र करीब ढाई से तीन महीने के बीच है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने भी खुशी जताई सरिस्का से आई इस खबर के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने भी खुशी जताई , वन्य जीव प्रेमियों ने भी सरिस्का में कुशल प्रबंधन की सीसीएफ आरएन मीणा व डीएफओ देवेंद्र जगावत को बधाई दी