नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े डिस्काउंट ब्रोकर जेरोधा ने अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट (Kite) पर एक नया फीचर दिया है. इस फीचर से शेयर खरीदना पहले के मुकाबले आसान हो गया है. आसान ऐसे कि आपको अब जितने रुपये के शेयर खरीदने हैं, उतने रुपये ही लिखने होंगे और शेयरों की संख्या लिखने की जरूरत नहीं होगी. लोगों को अब शेयर के भाव के हिसाब से कैलकुलेशन करने का झंझट नहीं रहेगा.
जेरोधा ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि उसने अपने यूजर्स के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है. ट्वीट में लिखा, “हम नई क्विक ऑर्डर विंडो (Quick-Order window) लेकर आए हैं. यहां आपको केवल एक चीज भरनी होगी, जोकि है शेयरों की संख्या या फिर वो अमाउंट, जिनता कि आप निवेश करना चाहते हैं. आप दोनों में से कोई भी तरीका अपना सकते हैं और 2 क्लिक में आपका काम हो जाएगा.”
New on Kite web
We’ve introduced a new Quick-Order window where you input just one thing: the number of shares or the amount you want to invest. You can invest in anything with just 2 clicks.
For example, if you want to quickly buy ₹10,000 worth of HDFC Bank, you can just… pic.twitter.com/dCDhAPfwlO
— Zerodha (@zerodhaonline) February 28, 2024
उदाहरण के लिए, यदि आपको 10,000 रुपये के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर खरीदने हैं तो आपको भाव और शेयरों की संख्या कैलकुलेट करने की जरूरत नहीं है. आपको केवल अमाउंट लिखना होगा- 10,000 रुपये. इसके बाद ऑर्डर पर क्लिक करते ही शेयरों की खरीदारी हो जाएगी.
बड़ी वॉल्यूम में भी ट्रेडिंग हुई आसान
एनएफओ (NFO) और बीएफओ (BFO) सेग्मेंट के लिए, आप क्वांटिटी (Quantity) और लॉट्स (Lots) के बीच टॉगल कर सकते हैं. यदि आप बड़ी वॉल्यूम के साथ ट्रेड करना चाहते हैं तो आपको क्वांटिटी की कैलकुलेशन नहीं करनी होगी. बता दें कि यह फीचर अभी मोबाइल ऐप पर नहीं आया है. अभी तक इसका इस्तेमाल काइट वेबसाइट (Kite Web) पर ही किया जा सकता है. कंपनी इसे जल्दी ही काइट ऐप में भी लाएगी.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Investment, Investment tips, Share market, Stock market, Stocks
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 16:43 IST