अलवर रेलवे स्टेशन पर महिला बैरक का उद्घाटन आईजी ज्योति कुमार सतीजा ने आज फीता काटकर किया। आईजी सुबह वंदे भारत ट्रेन से अलवर पहुंचे थे। आईजी ने बताया कि स्टेशन पर महिला बैरक की सुविधा नहीं थी अब अलग से महिला बैरक की सुविधा हो गई है। जिस कारण महिलाओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। बैरक में 6 बेड लगे हुए है। जिससे रहने में भी तकलीफ नही होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया की सुरक्षा सम्मेलन में अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी। कर्मचारियों को फिट रहने के लिए मोटीवेशनल किया जाएगा। उन्होंने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है कि स्टेशन पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करे।
ट्रेन में आने वालो पर नजर रखे किसी भी तरह के मादक पदार्थ या कैश और आभूषणों की तस्करी नही हो। इस दौरान आरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद रहे