Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य

Alwar Police has so far seized Rs 4 crore worth cash, liquor and other goods in active mode.

अलवर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की लगी आचार संहिता के बाद अलवर पुलिस एक्टिव मोड में है जहां अब तक 4 करोड रुपए की नगदी, शराब सहित अन्य सामान जप्त किया जा चुका है। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगने के बाद अलवर पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में है। नाकेबंदी के दौरान अब तक 9 दिनों में करीब एक करोड़ 70 लाख रुपए की अवैध रूप से जा रही शराब को पकड़ा गया है। इसी तरह करीब 12.50 लाख रुपए के मादक पदार्थ जप्त किए गए हैं ।इसके अलावा 90 लाख रुपए की नगदी भी जब्त की गई है उन्होंने बताया कि 57लाख रुपए के वाहन व अन्य प्रेशर मेटल भी बरामद किए गए हैं ।कुल मिलाकर 9 दिनों में 4 करोड रुपए का सामान सीज किया गया है। व्यापारी वर्ग द्वारा अपनी राशि ले जाने के मामले में उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं नाकेबंदी के दौरान जो भी राशि जप्त होती है ।उसके पेपर नहीं होने व संतोषजनक जवाब नहीं देने पर वह कार्रवाई की जाती है ।उन्होंने बताया कि 10 लाख से कम राशि जप्त होने पर पुलिस अपने आप सीज की कार्रवाई करती है ।जबकि 10 लाख से अधिक की राशि जप्त होने पर आयकर विभाग के साथ सूचना को साझा कर कार्रवाई की जाती है

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!