Loading...

Stvnews Online

#ई-पेपर #देश-दुनिया #राजस्थान #राज्य

राहुल की जलेबी का बिगड़ा जायका

राहुल की जलेबी का बिगड़ा जायका

हाल ही में राहुल गांधी के जलेबी को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उन्‍होंने वहां बनने वाली जलेबी का स्‍वाद चखा और जमकर उसकी तारीफ की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने राहुल का जमकर मजाक उड़ाया था।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता को ट्रोल किया गया जिसके बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए मशीनों से बनती जलेबी और उसकी फैक्ट्री के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। लेकिन अब रूझानों में कांग्रेस की जलेबी का स्‍वाद बिगड़ता नजर आ रहा है।

एग्जिट पोल से ही लग रहा था कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में आ जाएगी और सुबह वोटों की गिनती शुरु होने के साथ ही पार्टी ने अच्छी भली बढ़त भी बना ली। लेकिन गिनती आगे बढ़ने के साथ बीजेपी ने कड़ी टक्कर दे कर उनकी जलेबी का जायका बिगाड़ दिया। हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी से पिछड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस और BJP की इस तू तू, मैं मैं में हालांकि मातूराम हलवाई की जलेबी छा गई।

दरअसल, हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी खाई थीं, साथ ही इसके स्वाद की जमकर तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है। मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं। फिर मैंने दीपेंद्र जी और बजरंग पुनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए।

राहुल ने जिंदगी की सबसे अच्‍छी जलेबी खाई : एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ता उन्होंने कहा था कि गोहाना की जलेबी को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पहुंचना चाहिए। कांग्रेस की विजय संकल्प रैली के मंच से राहुल ने कहा था कि उन्होंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है। ऐसे में अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी, तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *