Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

भाजपा नेत्री नवनीत राणा पर चुनावी सभा में फेंकी कुर्सियां

युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले की सभा मे हुआ हंगामा

कट्टर हिंदूवादी भाजपा नेत्री की छवि वाली नवनीत राणा हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रही है जिससे उन्हें कई बार धमकियां भी मिलती रही है अब उनकी एक चुनावी सभा मे उनपर हमले का मामला सामने आया है ,अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की प्रचार सभा के दौरान यह बड़ा हंगामा सांमने आया है , यंहा युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में आयोजित इस सभा में कुछ लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकीं…जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया ।

आपको बता से नवनीत राणा महाराष्ट्र के अमरावती में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद है जो महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में शनिवार को स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के प्रचार में दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में सभा को सम्बोधित करने पहुंची थी
इस दौरान यंहा भारी हंगामा हो गया. यहां भीड़ उग्र हो गई और लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी जिसमें वह बाल-बाल बचीं…

इस दौरान नवनीत राणा के खिलाफ नारेबाजी हुई और कुछ लोग कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे. अब नवनीत राणा ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि कुछ लोगों ने जनसभा के दौरान उनपर थूका. नवनीत ने कहा, ”मुझे देखकर अश्लील इशारे किए और भद्दी टिप्पणियां भी कीं गयी , इस दौरान लोग ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगा रहे थे. मुझे मार देंगे, गाड़ देंगे, ऐसी धमकियां दे रहे थे.”
हंगामे के बाद नवनीत राणा ने खल्लार में मौजूद थाने में इसकी एक कंपलेन रजिस्टर करवाई. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीनों शख्स को हिरासत में ले लिया.

इसके बाद पुलिस ने कहा कि हमने नवनीत राणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। गांव में पुलिस चौकी स्थापित की गई है। हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *