Loading...

Stvnews Online

#पॉलिटिक्स

Weather Update Today: यूपी से MP तक अचानक बदला मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, कहां-कहां बरसेंगे बादल?

नई दिल्ली: उत्तर भारत के मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक ठंडक बढ़ गई है और तेज हवाएं चल रही हैं, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश की बौछारें पड़ रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, बिहार. मध्य प्रदेश में आज यानी बुधार को हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग पहाड़ी तूफानों के साथ गरज के साथ बारिश संभव है. आईएमडी ने बताया है कि देश के कुछ राज्यों में घने बादल छाए रहेंगे और आज दिन में कई जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और उत्तरी महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी. जिसके बाद कुछ जगहों पर बारिश हुई भी है. इतना ही नहीं, आईएमडी ने बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा और जबलपुर समेत कई जिलों में बिजली गरजेगी और बारिश होगी. इस दौरान हवा की स्पीड 50 से 70 किमी प्रति घंटे होगी. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान साफ रहेंगे.

मौसम संबंधी जानकारीर देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलावा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, झारखंड और बंगाल में गरज, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

Weather Update Today: यूपी से MP तक अचानक बदला मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, कहां-कहां बरसेंगे बादल?

बता दें कि जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. दक्षिणी मध्य प्रदेश और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हुई. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और राजस्थान में हल्की बारिश हुई.

Tags: IMD alert, Mausam News, Rain alert, Weather Update

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!