Loading...

Stvnews Online

#ई-पेपर #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य #हेल्थ एंड फिटनेस

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े से मुलाकात कर राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय पर चर्चा की और विश्वविद्यालय में नए विभाग खुलवाने की अपील की।

मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को जयपुर पहुंचकर वहां राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े से मिलकर राजऋषि भरथरी मत्स्य विश्वविद्यालय में नए विभाग खुलवाने और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक व अन्य मुद्दों के साथ भूमि पूजन की बात की। यादव ने राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय को अलवर के लोगों के लिए कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस विषय पर भी राज्यपाल से चर्चा की।

गौरतलब है कि कई वर्षों से अलवर में राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय चल रहा है, लेकिन यह विश्वविद्यालय होने के बावजूद भी अलवर के विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं, कई वर्षों से मालाखेड़ा के समीप हल्दीना गांव में विश्वविद्यालय के लिए जमीन आवंटित है, लेकिन यह विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय के एक छोटे से भवन में संचालित हो रही है।

भूपेंद्र यादव ने राज्यपाल से अलवर के विकास के लिए इन सभी विषयों पर उचित कार्रवाई की अपील की।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *