आज अलवर में एक बड़ा हादसा सामने आया , यहां हनुमान सर्किल से थोड़ा आगे जे एस फॉर व्हील के पास सर्विस लाइन से गुजर रहा एक दस चक्का डंपर अचानक जमीन में धंस गया , यह हादसा हैरान और रोंगटे खड़े कर देने वाला था , डंपर में डस्ट भरी हुई थी , यह डंपर पीछे की तरफ से नीचे की तरफ गया था इसलिए इस हादसे में ड्राइवर की जान बच गई अगर यह डंपर मुंह के बल अंदर जाता तो शायद ड्राइवर की जान भी जा सकती है । इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किए और क्रेन की मदद से डंपर को बाहर निकाला गया , इस हादसे में यह गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इस घटना से कई सवाल खड़े हो गए है ।
आपको बता दे 2019 में हरियाणा की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे संख्या 248 ए का निर्माण किया गया था जिसके तहत हनुमान सर्किल से फोरलेन और सर्विस लाइन का निर्माण हुआ इसमें करीब 180 करोड़ रु अनुमानित लागत थी , लेकिन उस वक्त जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते निर्माण एजेंसी ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किया , अब आरोप लग रहे है तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत और भ्रष्टाचार के कारण यह हादसा हुआ है , सवाल आगे भी है यह तो एक हादसा हुआ जिससे निर्माण की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा रहा है अगर इसी तरह से सारा काम हुआ है तो आगे कही भी कभी भी कोई और बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए समय रहते निर्माण एजेंसी को बुलाकर प्रशासन या एनएचएआई के अधिकारियों को इसकी जांच कर कहा कमियां है उन्हें दुरुस्त करना चाहिए ताकि कोई बड़ा हादसा फिर न हो ….