Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

पंजाब के तीन खालिस्तानी आतंकी यूपी में ढेर…

पंजाब के गुरदास पुर से 800 किलोमीटर दूर पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीलीभीत में सोमवार सुबह एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराने में जो सफलता प्राप्त की है , मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफलों के साथ विदेशी पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस मिले। माना जाता है कि यही आतंकी पिछले कुछ समय से पंजाब में थानों और चौकियों पर बम फेंककर आतंक का माहौल कायम करने में लगे हुए थे। इनका संबंध खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स नामक आतंकी संगठन से था।

मारे गए तीनों आतंकवादियों ने 18 दिसंबर को पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले फेंकने का इन पर आरोप था पंजाब पुलिस आतंकियों का पीछा करते हुए पीलीभीत पहुंची थी जहां अप पुलिस के साथ अभियान को अंजाम दिया गया आरोपियों की फायरिंग में दो कांस्टेबल घायल हो गए थे पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां चलाई गई थी

जिस समय पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद अपने चरम पर था, तब पीलीभीत और उसके आसपास का तराई का इलाका खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ बन गया था। उस समय इन आतंकियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुआ था ,पुलिस ने आतंकियों के पास दो एक-47 राइफल ,दो पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए है ,मारे गए तीनों आतंकवादी गुरदासपुर के रहने वाले थे ।

18 दिसंबर को गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद 19 दिसंबर से पुलिस और आरोपियों के पीछे लगी थी , टीम ने मोबाइल टावर के नंबर का डाटा निकाला तो पता चला कि हमले के बाद पाकिस्तान में इनकी बात हुई थी , उसके बाद फोन तुरंत सर्विलांस पर लाया गया ,लेकिन इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया ,करीब 7 घंटे बाद फोन ऑन हुआ तो लोकेशन दिल्ली के पास मिली इसके बाद यूपी में फोन ऑन हुआ , इसके चलते पुलिस टीम यूपी रवाना हो गई और इस दौरान आतंकियों का दो टोल से गुजरने का वीडियो भी पंजाब पुलिस को मिला , इसके बाद उनकी लोकेशन पीलीभीत मिली थी , जब पंजाब पुलिस को उनके ठिकाने के ठोस सबूत मिलते तो उन्होंने यूपी पुलिस से संपर्क कर साथ में ऑपरेशन को अंजाम दिया । इस एनकाउंटर में 25 वर्षीय गुरविंदर सिंह ,23 वर्षीय वरिंदर उर्फ रवि और 20 वर्षीय जश्नप्रीत मारे गए है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *