Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

कोटपुतली में तीन साल की मासूम गिरी 700 फिट के बोरवैल में .. फिर सामने आई लापरवाही..

जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली क्षेत्र के किरतपुर गांव की बड़ीयाली ढाणी में सोमवार को एक बड़ा हादसा सामने आया जहां 3 साल की एक बच्ची चेतन खेलते खेलते वहां खुले पड़े एक बोरवेल में जाकर यह बोरवेल 700 फीट गहरा बताया जा रहा है हालांकि बच्ची लगभग डेढ़ सौ फीट नीचे जाकर फस गई है परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है बच्चे को आक्सीजन देने के लिए पाइप डाले गए हैं कमरे से उसकी मोमेंट पर निकाल रखे जा रही है ।

बार बार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा , इसमें ग्रामीणों सहित स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते खुले छोड़ दिए जा रहे बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे बच्चों की मौत का कारण बन रहे है , जबकि हाल ही में दौसा जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी जहां कालीखाड़ गांव में पांच साल के आर्यन की बोरवैल में गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी , राजस्थान में पांच साल में ऐसे 14 मामले सामने आए जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई थी ।

किसी भी घटना के बाद सरकार और प्रशासन जागता है एडवायजरी जारी की जाती है जांच कमेटी बना दी जाती है लेकिन कुछ समय बाद अब भूल जाते इस मामले में सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की आवयश्कता नजर आती है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *