इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ की तैयारियां चल रही थी इसी दौरान जम्मू-कश्मीर में रियासी में बड़े आतंकी हमले की खबर सामने आई यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया , हमले के बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शिव खोरी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ. फायरिंग के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और वो खाई में गिर गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो नकाबपोश आतंकवादियों ने कंडा चंडी मोड़ के पास गोलीबारी की जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी वही इस दौरान ड्राइवर जा संतुलन बिगड़ गया जिससे बस खाई में जा गिरी , इस हादसे में अब तक दस की मौत हो चुकी है ।