(अमिताभ बुधौलिया)
साउथ का सिनेमा ‘एक्शन-पावर और ड्रामे’ के लिए जाना जाता है. 16 फरवरी, 2024 को रिलीज हुई बहुप्रतिक्षित तमिल फिल्म ‘सायरन’ (Siren Movie Review) इसी परंपरा को आगे बढ़ाती नजर आती है. सिनेमाई कला के हरफनमौला एंटनी भाग्यराज (Antony Bhagyaraj) द्वारा निर्देशित ”सायरन” में जयम रवि, कीर्ति सुरेश, अनुपमा परमेश्वरन और समुथिरकानी मुख्य किरदार में हैं. मारधाड़ के बीच कॉमेडी का तड़का लगाने योगी बाबू को रखा गया है. यानी दर्शक साउथ फिल्मों के दीवाने हैं, वे इस फिल्म को एक बार अवश्य देख सकते हैं.
‘सायरन’ मनोरंजक तमिल एक्शन ड्रामा है. फिल्म अपने गहन कथानक (Intense Storyline) के साथ पावरहाउस परफॉर्मेंस और एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीक्वेंस (Adrenaline-pumping action sequences) के लिए देखी जा सकती है. जैसा कि आप जानते हैं- एड्रेलाइन एक हार्मोन है, जो इमरजेंसी में अपने मस्तिष्क को उत्तेजित करके जिंदा रखता है, यह फिल्म भी कुछ ऐसी ही है. जब-जब आपके सामने हीरो और विलेन की फाइटिंग होगी, तब-तब आप कुर्सी को जोर से पकड़कर बैठे रहेंगे. एक उत्तेजना का संचार आप में भी होगा.
अगर देखा जाए तो फिल्म ठीक-ठाक पास अवश्य हो गई है. ‘सायरन’ भाग्यराज की पहली निर्देशित फिल्म है. फिल्म उन्होंने खुद लिखी है. इससे पहले वे अन्नाथे, विश्वसम और हीरो के को-राइटर रहे हैं. भाग्यराज ‘सायरन‘ को अपनी पहली पूर्ववर्ती फिल्मों (previous films) की छाप से बचाने में सफल रहे हैं. जैसा कि भाग्यराज पहले ही कह चुके थे कि ‘वे वर्सेटाइल फिल्ममेकर बनना चाहते हैं, खुद को कभी रिपीट नहीं करेंगे!’
‘सायरन’ विश्वासघात और अन्याय की कहानी है. फिल्म में एम्बुलेंस ड्राइवर का किरदार निभा रहे जयम रवि एक ताकतवर व्यक्ति के मर्डर केस में फंस जाते हैं. बेगुनाही के सबूत होने के बावजूद उन्हें 14 साल की जेल हो जाती है. अपनी हंसती-खेलती जिंदगी को दु:ख और संघर्ष में घिरता देख हीरो यानी जयम रवि अपने तरीके से किलर तक पहुंचते हैं. फिल्म दर्शकों में सस्पेंस बनाए रखने में बहुत हद तक कामयाब रही है.
कहानी की शुरुआत एक हत्या से होती है. यानी पहला ही सीन सनसनी पैदा कर देता है. ‘सायरन’ की शुरुआत बेशक एक क्राइम थ्रिलर के रूप में होती है, परंतु बाद में इसमें खूब इमोशनल ड्रामा होता है. इंटरवल के बाद फिल्म माइंडलेस रिवेंज थ्रिलर है.
भाग्यराज की लेखनशैली पहले भी सराही जा चुकी है. ‘सायरन’ में भी उन्होंने कहानी को कहीं से भी ढीला नहीं पड़ने दिया. हर सीन दर्शकों को बांधे रखता है. हालांकि यह फिल्म भी साउथ की अन्य एक्शन फिल्मों की तरह ही दर्शकों पर छाप छोड़ सकी है. जहां तक एक्टिंग के पॉइंट ऑफ व्यू से देखें, तो जयम रवि ने अपना किरदार बखूबी निभाया है. उनके एक्शन सीक्वेल भी बेहतर बन पड़े हैं.
सिनेमैटोग्राफी के लिहाज से फिल्म दमदार है. एक्शन सीन्स को कैमरे के नजरिये से बेहतर शूट किया गया है. वे दर्शकों को रोमांचित और उत्तेजित करते हैं. फिल्म की लोकेशंस भी दर्शकों को बांधे रखती हैं. ‘सायरन’ कांचीपुरम, चेन्नई सहित कई जगहों पर शूट की गई है. हालांकि यह फिल्म पहले दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अधूरे पोस्ट-प्रोडक्शन के चलते टालना पड़ा था.
‘सायरन’ को म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है, जबकि सेल्वाकुमार एसके की सिनेमैटोग्राफी है. रूबेन ने संपादित किया है और दिलिप सुब्बारायण के स्टंट हैं. फिल्म संभवत: मार्च के मध्य या अप्रैल के अंत में OTT प्लेटफॉर्म-Disney+ Hotstar पर देखी जा सकेगी.
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
.
Tags: Film review, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 22:04 IST