Loading...

Stvnews Online

#पॉलिटिक्स

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा से द‍िया इस्तीफा, जानें क्‍यों?

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें क‍ि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 14 फरवरी को वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया है. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने मुंबई में यह घोषणा की थी. प्रफुल पटेल ने कहा है क‍ि मैंने अपने पिछले पद से इस्तीफा दे दिया है और नए टर्म में अब सांसद में 2030 तक रहूंगा.

पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल ने तब अजित पवार का साथ द‍िया था जब पिछले साल शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को तोड़कर वह अलग हो गए थे और प्रफुल्‍ल पटेल ने उनका साथ द‍िया था. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने पटेल के नाम की घोषणा करते हुए कहा था क‍ि हमने वरिष्ठ नेताओं से परामर्श करने और सभी तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद निर्णय लिया है.

पटेल महाराष्ट्र से छह सीटों के लिए द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के पांचवें उम्मीदवार हैं. एकमात्र छठी सीट विपक्षी कांग्रेस के खाते में जाएगी, जो निर्विरोध चुनाव जैसा लग रहा है. पटेल जून 2022 में राज्यसभा के लिए चुने गए और उन्होंने अपने वर्तमान छह साल के कार्यकाल में से केवल दो साल पूरे किए हैं. एनसीपी में अलग होने के बाद शरद पवार गुट ने पटेल के खिलाफ राज्यसभा सभापति के पास अयोग्यता याचिका दायर की, जो उनके वर्तमान कार्यकाल पर लागू होती है. दोबारा निर्वाचित होने के लिए पटेल अपनी वर्तमान सीट से इस्तीफा दे द‍िया है. जो प्रभावी रूप से अयोग्यता याचिका को रद्द कर देगा. फरवरी 2024 में निर्वाचित होने के बाद उन्हें फरवरी 2030 तक छह साल का कार्यकाल मिलेगा, जो दो साल अधिक है.

एनसीपी के लिए तीसरी अहम बात यह होगी कि पटेल के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट एनसीपी के पास रहेगी. उन्होंने कहा क‍ि हमने अपने गठबंधन सहयोगियों भाजपा और शिवसेना से बात की है. वे इस बात पर सहमत हुए हैं कि जब दोबारा चुनाव होगा तो यह सीट हमारे पास रहेगी. एनसीपी के सूत्रों ने कहा कि खाली सीट लोकसभा चुनाव के बाद भरी जाएगी. नेता ने कहा क‍ि अगर कैबिनेट में जगह नहीं मिलती है तो पार्टी उन लोगों को राज्यसभा सीटें दे सकती है जो हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं.

Tags: PRAFUL PATEL

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!