Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राज्य

Minister Tikaram Jully inaugurates Pandupol Hanuman temple fair

अलवर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्दोक में आयोजित कार्यक्रम में माधोबास से मालीबास तक की सडक एवं सम्पर्क सडक इंदोक के रिनिवल कार्य सहित विभिन्न जनहित के विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
मंत्री जूली ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समग्र विकास को साकार करते हुए प्रदेश की जनता को लाभांवित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अलवर ग्रामीण को विशेष तरजीह प्रदान करते हुए बडी संख्या में विकास के कार्य करवाए गए है जिससे ग्रामीणों क्षेत्रों में सुविधाओं के विस्तार के साथ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्हेांने कहा कि कोई भूखा न सोए की धारणा को साकार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंदिरा रसोई खोली गई है जिनमें जरूरतमंद व्यक्ति को 8 रूपयें में पौष्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा है।

मंत्री जूली ने पाण्डूपोल मेले का किया उद्घाटन

मंत्री जूली ने पाण्डुपोल हनुमानजी महाराज के मेले का उद्घाटन कर मन्दिर में पूजा-अर्चना एवं प्रसाद अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रृद्धालुओं से बातचीत कर कहा कि पाण्डुपोल हनुमान जी महाराज जन-जन की आस्था के प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रतिवर्ष प्रदेश के ही नहीं वरन् बडी संख्या में विभिन्न राज्यों के श्रृद्धालु यहां दर्शन करने एवं मनौती मांगने आते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने श्रृद्धालुओं से अपील की कि मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर व्यवस्थाओं में सहयोग देवें।

इन विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में करोडों रुपयें की लागत से बनने वाले इण्टरलॉकिंग सडक इन्दौक, नाला व अधूरा विकास कार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सामुदायिक षोचालय निर्माण, महिला घाट निर्माण कार्य, सीसी सडक निर्माण कार्य षमशान घाटन की ओर, सडक निर्माण कार्य माधोगढ़, सम्पर्क सडक एवं रिनीवल कार्य इन्दौक, सडक निर्माण कार्य माधोगढ़, ग्रेवल सडक निर्माण कार्य रामपुरा, सीसी सडक इन्दौक, नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्दौक को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा कक्ष, साईंस लैब व कम्प्यूटर कक्ष एवं नव पंचायत भवन निर्माण कार्य माधोगढ़ तथा सार्वजनिक पानी की टंकी निर्माण कार्य इन्दौक में शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, सर्ज्ञानी मीणा,ओम प्रकाश गोलिया,पेमाराम सैनी, सीताराम सैनी, हरिशंकर राव, निहाल गुर्जर, अब्बास अली सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

0
Minister Tikaram Jully inaugurates Pandupol Hanuman temple fair

Delhi: What is going to happen in

Minister Tikaram Jully inaugurates Pandupol Hanuman temple fair

Canada Visa Service suspended by India

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!