खैरथल में बुधवार रात को ज्वेलर्स व्यापारी के साथ में हथियारों के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब ,जिससे आक्रोशित स्वर्णकार समाज के व्यापारियों ने विरोध जताते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और खैरथल एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव को ज्ञापन सौंप कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।
वही व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश रोघा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि खैरथल में दिनों दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है बीते कुछ दिनों में हुई चोरी की घटनाओं का भी खुलासा नहीं हो पाया है ऐसे में ज्वेलर्स व्यापारी के साथ में हुई घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को शीघ्र पकड़ा जाए।
घटना को अंजाम देकर फरार होते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए जिसको लेकर भी पुलिस की ओर से बदमाशों की तलाश की जा रही है।
खैरथल में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में हुई 35 लाख की लूट ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। स्टेशन रोड पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलरी व्यापारी नवीन खंडेलवाल को गन प्वाइंट पर घेर लिया और महज कुछ ही पलों में सोने के आभूषण और नकदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि घटना को लेकर खैरथल पुलिस और जीआरपी पुलिस के बीच सीमा विवाद छिड़ गया।
व्यापारी नवीन खंडेलवाल रोजाना अलवर से खैरथल और आसपास के इलाकों में आभूषण की सप्लाई करते हैं। घटना के दिन भी वह अलवर से बावल और फिर खैरथल पहुंचे थे। शाम के समय जब वह रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों ने हवा में पिस्तौल लहराई और गन प्वाइंट पर नवीन को डरा-धमकाकर उनसे जेवरात और 1.87 लाख रुपये नकद से भरा बैग छीन लिया। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
लूट की इस वारदात ने व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है , व्यापारियों ने पुलिस पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिले भर के व्यापारी हड़ताल करेंगे और सड़कों पर उतरकर विरोध जताएंगे। व्यापारियों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त का अभाव है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
इस वारदात के बाद खैरथल थाना और जीआरपी पुलिस के बीच सीमा विवाद खड़ा हो गया। दोनों थानों की पुलिस घटना स्थल को एक-दूसरे के क्षेत्र का बताकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करती रही। खैरथल एएसपी और जीआरपी पुलिस के डिप्टी एसपी मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों थानों के बीच यह तय करने में समय लग गया कि मामले की जांच कौन करेगा। इस खींचतान के कारण बदमाशों को भागने का मौका मिल गया।
खैरथल जीआरपी के डीएसपी नरेंद्र चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस मौके पर जीआरपी एसएचओ मोहन सिंह गुर्जर ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।