बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव ने लिया ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ में लिया भाग
बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव और उनकी धर्मपत्नी डॉ. किरण यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ में भाग लिया। जयपुर के जनपथ से शुरू हुई इस दौड़ में भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए, जिससे वातावरण ऊर्जा और उत्साह से भर गया।
‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ भाजपा सरकार की एक पहल है, जो प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए जनभागीदारी को प्रोत्साहित करती है। यह दौड़ न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए है, बल्कि विकास के प्रति जनजागृति का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा –
“भाजपा सरकार के तहत राजस्थान ने हाल में विकास के कई आयाम देखे हैं। बेहतर बुनियादी ढांचे, आर्थिक विकास, और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में ‘विकसित राजस्थान’ का सपना साकार हो रहा है और भारी संख्या में आये लोगों की भीड़ बताती है कि जनता भी इस पहल को लेकर बेहद उत्साहित है। इसके अलावा उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम और सुबह की दौड़ को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा की वे सपरिवार योग और सैर को अपने दैनिक जीवन का बेहद ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। “
इस अवसर पर आये प्रतिभागियों की उमड़ी भारी भीड़ ने इस पहल की सफलता को भी दर्शा दिया।