Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बाबा भृतहरि धाम पहुंच कर लिया आशीर्वाद…

नाटणी का बारां में रूपारेल नदी में बारिश के पानी की आवक पर इंद्र भगवान का किया शुक्रिया

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरिस्का क्षेत्र में स्थित लोक देवता बाबा भर्तृहरि धाम में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की। जूली ने कहा कि जन आस्था के केंद्र बाबा भर्तृहरि धाम पर 12 महीने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। उन्होंने इस दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाए गए एक वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया। इससे पूर्व जूली ने अलवर के नटणी के बारां में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते रूपारेल नदी में पानी की आवक पर भगवान इंद्र का शुक्रिया जताते हुए कहा कि न केवल शहर बल्कि पूरे जिले को बरसात के इस पानी का फायदा मिलेगा। जूली ने बताया कि उनके विधायक के कार्यकाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के कार्यकाल में करीब 25 लाख रुपए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 4.50 करोड रुपए बारां बीयर चैनल की खुदाई के लिए दिए थे साथ ही यहां अतिक्रमण चिन्हित कर नदी के बहाव को सुचारु करने के प्रयास किया गए थे जो कि सार्थक साबित हुए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और अलवर शहर विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब राज्य सरकार के मंत्री नटणी का बारां में बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार को कोस रहे थे लेकिन अब उनकी सरकार प्रदेश में राज कर रही है ऐसे में अब उनकी जिम्मेदारी बनती है की रूपारेल नदी का पानी सहजने के लिए उचित प्रबंध किया जाए ताकि अलवर की जनता को पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन और आडंबर का दौर अब गया अब जरूरत है कि जनता के हित में अलवर जिले के लिए नासूर बनी पानी की समस्या के समाधान की दिशा में काम करें अब तो इंद्र भगवान भी पूरा साथ दे रहे ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!