अलवर जिला अपराधो की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहा है इसमें हरियाणा सहित आसपास के अनेकों गैंग सक्रिय है जो अलवर जिले में वारदात के बाद फरार हो जाते है इन अपराधियों के तार भी किसी न किसी गैंग से जुड़े हुए नजर आते है , अलवर जिले में आजकल कौशल गैंग काफी सक्रिय नजर आ रही है , जिसने करीब दस दिन पूर्व नीमराना के एक होटल में रंगदारी के लिए फायरिंग की थी और बदमाश जाते जाते होटल के काउंटर पर पांच करोड़ की पर्ची भी पटक गए थे । इस पूरी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था , इस वारदात की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर भाई कौशल चौधरी नाम के अकाउंट से ली गई थी ।
जिस सोशल मीडिया अकाउंट से नीमराना के होटल हाईवे किंग पर 8 सितंबर को फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई थी अब उसी भाई कौशल चौधरी नाम के अकाउंट पर एक और पोस्ट डाली गई है जिसमे इंग्लैड में एक व्यवसाई के बंगले पर कथित तौर पर हमला कर गाड़ियों में आग लगा दी थी , इस वारदात की जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने अपने ऊपर ली है , इस अकाउंट से ही नीमराना की फायरिंग की वारदात की जिम्मेदारी ली गई थी ,
मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड में सोमवार को इंग्लैंड विहल्टी क्रिसेंट में यह वारदात हुई जिसमे लुधियाना के रहने वाले एक बिजनेस मैन के घर के बाहर लग्जरी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और काफी तोड़फोड़ की गई ।
भाई कौशल चौधरी नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिर्फ दो ही पोस्ट नजर आ रही है जिसमे पहली पोस्ट 10 सितंबर को डाली गई है जिसमे नीमराना में हुई होटल हाईवे किंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई वही एक दिन पूर्व ही इसी अकाउंट से इंग्लैंड की वारदात की जिम्मेदारी ली गई है ।
पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कही अपना नाम सुर्खियों में बनाए रखने के लिए तो यह पोस्ट नही डाली गई है या वाकई इसी गैंग का इसमें हाथ है ।