राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव केसरपुर और बल्लांना में आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
जूली ने बताया कि ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि कोष से निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।
![](https://stvnewsonline.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-19-at-19.20.03_802f68a4-1024x768.jpg)
प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा और उमरैण ब्लॉक के प्रत्येक गांव को चारों तरफ हाईवे से जोड़ने का कार्य कराया जा रहा है।
जूली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वृहद स्तर पर विधायक निधि कोष से सड़कों सहित विभिन्न विकास कार्यों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
जूली ने शेर खान के घर से रमजान की दुकान की ओर तथा हंसमुख के घर से मजीद के घर की ओर ग्रेवल सडक निर्माण कार्य, कब्रिस्तान व शमशान घाट की चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण कर ग्रामीणों को सौगात दी।
इस अवसर पर उप प्रधान महेश सैनी,सरपंच नुसरत उमरद्दीन खान,संजीव बारेठ, अलाउद्दीन खान, राहुल पटेल, निहाल सिंह, नवाब खान, अयूब खान, रहमत खान, रामकुंवार,इलियास खान, बनवारी, नितिन धाकड़, नरेश फागना, सैकुल सिंहल, परमीत छिल्लर,सदाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
![](https://stvnewsonline.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-19-at-19.20.02_cbbb3252-1024x768.jpg)