तिजारा विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने आज भिवाड़ी , टपूकड़ा और तिजारा कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने ध्यान पूर्वक
आम जन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि राजस्थान में बीजेपी सरकार और अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का 1 वर्ष लगभग समान ही अवधि में हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार होने का लाभ आमजन को मिल रहा है उनकी समस्याओं को सुनते हुए नियमित रूप से गंभीरता पूर्वक समाधान के भी प्रयास किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान बिजली पानी सड़क सहित विकास के कार्यों से जुड़े यथासंभव जनता की प्रमुख समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया गया है। इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने जा रही श्री राम अयोध्या दर्शन और प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आमंत्रित किया उन्होंने बताया कि गुरुजनों के आशीर्वाद से उन्हें प्रेरणा प्राप्त हुई है कि वह सभी को प्रभु श्री राम जी के अयोध्या में दर्शन और प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि तिजारा विधानसभा सहित संपूर्ण अलवर जिले अथवा प्रदेश या अन्य कहीं से भी इच्छुक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवाते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने जा रही यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विधायक कार्यालय तिजारा में संपर्क किया जा सकता है।
