यह खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से है जहां अमेरिका से आई पर्यटक महिला के साथ एक ज्वेलर्स ने करोड़ो की धोखाधड़ी कर डाली , यह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें सामने आया जयपुर के माणक चौक स्थित एक ज्वेलर्स ने अमरीकी महिला को नकली जेवरात देकर करीब 6 करोड़ की ठगी कर ली , मामला खुलने के बाद दुकान संचालक पिता पुत्र फरार चल रहे है ।
जयपुर में माणक चौक स्थित एक आभूषण विक्रेता के यहां से अमेरिका से भृमण पर आई चेरिश नाम की महिला ने 18 मई को आभूषण खरीदे थे दुकानदार ने महिला को आभूषण असली होने का एक सर्टिफिकेट भी दिया जिसके बाद महिला ने करीब 6 करोड़ का भुगतान भी कर दिया ,उसके बाद वह महिला अमेरिका चली गयी , अप्रैल में अमेरिका में एक प्रदर्शनी के दौरान उस महिला ने जयपुर से खरीदे गए अपने हार को दिखाया तो उसे पता चला कि वह नकली है , उसके बाद वह महिला वापिस जयपुर आयी और दुकानदार से शिकायत की लेकिन दुकानदार उन्हें तव्वजो नही दी ।
महिला ने इसकी शिकायत दूतावास में की और दुकानदार राजेन्द्र सोनी और गौरव के खिलाफ माणक चौक थाने में मामला दर्ज कराया , वही दुकानदार ने भी महिला के खिलाफ उनकी छवि खराब करने का मामला दर्ज करा दिया है ,
महिला की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है , फिलहाल दुकानदार पिता पुत्र फरार बताए जा रहे है , वही पुलिस ने आभूषण के सर्टिफिकेट बनाने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है ।