Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

Delhi-Mumbai Expressway: The Accident That Exposed Indian Supercars

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर फिर एक बड़ा हादसा सामने आया है , इस घटना में करीब पांच लोग घायल ओर दो लोगों की मौके पर मौत हो गई , बताया जा रहा है यह हादसा ड्राइवर के नीद की झपकी आने से हुआ , जिससे कार पलट गई और इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया , सभी घायल ओर मृतक बुलंद शहर ओर सोनीपत के रहने वाले है , जो बुलंदशहर से कार में बैठकर बाला जी दर्शन करने जा रहे थे इस दौरान अलवर सीमा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ , मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दो लोगो के शव को बड़ौदा मेव अपस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है ,
इस हादसे में घायल हुए तीन बालक सहित एक दंपती को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजीव गांधी सामान्य अस्पताल अलवर पहुंचाया गया ।
जहां सभी पांच लोगों का इलाज जारी है , एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी सचिन जैन ने घटना की जानकारी दी

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *