Loading...

Stvnews Online

#पॉलिटिक्स

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं? DU, JNU, BHU में दाखिले से पहले जानें हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली (CUET UG 2024 Registration). 12वीं पास करने के बाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन की रेस शुरू हो जाती है. अब सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के जरिए ही दाखिला मिलेगा. कई स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के जरिए एडमिशन मिलेगा. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसी टॉप यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के जरिए ही दाखिला मिलेगा (Delhi University Admission). 12वीं पास कर चुके व इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा दे सकते हैं (CUET Exam). अगर आप इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देने की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए इस परीक्षा से जुड़े आम सवाल और जवाब (Entrance Exams after 12th).

CUET Full Form: सीयूईटी परीक्षा क्या है?
सीयूईटी का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है (Common University Entrance Test). यह परीक्षा यूजी और पीजी, दोनों स्तरों पर आयोजित की जाती है. यह एक नेशनल लेवल एग्जाम है, जिसका आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है (NTA Exams). 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी और ग्रेजुएट सीयूईटी पीजी परीक्षा देते हैं. इस परीक्षा में हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर ही नामी यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स में दाखिला मिलता है.

CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी 2024 के लिए कब तक रजिस्ट्रेशन करें?
लंबे इंतजार के बाद सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एनटीए ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ ही सोशल मीडिया पर भी दी थी. सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है. इस साल सीयूईटी परीक्षा के लिए 26 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर नोटिफिकेशन और लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

CUET UG Fees: सीयूईटी फॉर्म फीस कितनी है?
सीयूईटी परीक्षा फॉर्म के साथ ही स्टूडेंट्स को एनटीए द्वारा निर्धारित फीस भी जमा करनी होती है. नीचे टेबल के जरिए विभिन्न वर्गों के लिए तय किया गया शुल्क चेक कर सकते हैं-

वर्ग 3 विषयों तक हर एक्सट्रा विषय के लिए
जनरल 1000 रुपये 400 रुपये प्रति विषय
ओबीसी एनसीएल/ EWS 900 रुपये 375 रुपये प्रति विषय
एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर 800 रुपये 350 रुपये प्रति विषय
विदेशी परीक्षा केंद्र के लिए 4500 रुपये 1800 रुपये प्रति विषय

CUET UG 2024 Date: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा कब होगी?
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच होगी (हालांकि एनटीए के नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिखा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है). एनटीए सीयूईटी एग्जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल 2024 को जारी करेगा. इसके जरिए उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी. सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड मई के दूसरे हफ्ते में exams.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा.

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब आएगा?
सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट 30 जून को जारी होने की उम्मीद है (CUET Result). हालांकि एग्जाम शेड्यूल में बदलाव होने पर इसे भी बदला जा सकता है. इस साल भी सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 भाषाओं में होगी- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू. अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस/ आईपी, केमिस्ट्री, मैथ्स/ अप्लायड मैथ एंड जनरल टेस्ट के लिए 1 घंटा मिलेगा. अन्य विषयों की परीक्षा 45 मिनट की होगी.

CUET UG Exam Pattern: सीयूईटी यूजी परीक्षा पैटर्न क्या है?
सीयूईटी यूजी परीक्षा देने से पहले उसका एग्जाम पैटर्न समझना जरूरी है (CUET UG Exam Pattern). अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस/ आईपी, केमिस्ट्री, मैथ्स/ अप्लायड मैथ एंड जनरल टेस्ट में कुल 60 सवाल पूछे जाएंगे. इनसे में 50 सवालों के जवाब लिखने होंगे. अन्य सभी विषयों में कुल 50 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से अभ्यर्थी को 40 के जवाब देने होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस यानी MCQ होंगे.

CUET UG Syllabus: सीयूईटी यूजी 2024 सिलेबस क्या है?
सीयूईटी यूजी सिलेबस तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि इसे 12वीं पास स्टूडेंट आसानी से अटेंप्ट कर सके. जनरल टेस्ट में- जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे. लैंग्वेज पेपर में रीडिंग, कॉम्प्रिहेंशन, लिटररी एप्टीट्यूड और शब्दकोश से सवाल रहेंगे. आपके डोमेन विषय यानी मुख्य विषय में 12वीं के सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे.

CUET UG Marking Scheme: सीयूईटी यूजी 2024 मार्किंग स्कीम क्या है?
सीयूईटी यूजी परीक्षा में हर सही सवाल के लिए 5 अंक मिलेंगे. सीयूईटी यूजी में निगेटिव मार्किंग की जाएगी. हर गलत जवाब पर 1 अंक काटने का नियम बनाया गया है. स्टूडेंट्स जिस सवाल का उत्तर नहीं देंगे, उसके लिए कोई अंक न तो मिलेगा, न ही कोई अंक काटा जाएगा. इसलिए सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 में कोई भी सवाल अटेंप्ट करते समय सावधान रहें. अगर कोई जवाब नहीं आता है तो गलत जवाब देने के बजाय उसे खाली छोड़ दें.

ये भी पढ़ें:
3 घंटे, 5 सेक्शन, 70 अंक, सीबीएसई बोर्ड भूगोल परीक्षा में क्या पूछा जाएगा?

पद- 3734, योग्यता- 10वीं पास, पुलिस विभाग में निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन

Tags: CUET 2024, Entrance exams, University education

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!