Loading...

Stvnews Online

#Uncategorized

Crakk Review: कैसी विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की ‘क्रैक’? फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें ये रिव्यू

नई दिल्ली. एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की मच अवेटेड फिल्म ‘क्रैक’ सिनेमाघरों में शुक्रवार को दस्तक दे चुकी है. ये एक फुल एक्शन फिल्म है जिसमें अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन ने अहम भूमिका निभाई है. ‘क्रैक’ फिल्म की जान सिर्फ और सिर्फ विद्युम जामवाल हैं. उनके आलावा इस फिल्म में देखने लायक कुछ भी नहीं है. अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल के फाइट सीक्वेंस से फिल्म में तड़का लगाने की कोशिश की गई है, जो कुछ हद तक सफल नजर आते हैं.

क्रैक की कहानी सिद्धू (विद्युत जामवाल) के इर्द गिर्द घूमती है, जो मुंबई के स्लम एरिया से आता है. वह अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप Maidaan में पार्टिसिपेट करना चाहता है, लेकिन जब उसे ये मौका मिलता है तो उसे देव (अर्जुन रामपाल) के काले कारनामों का पता चल जाता है, जो पूरे गेम को कंट्रोल करता है. अब सिद्धू किस तरह देव के बुरे कामों का पर्दाफाश कर पाता है कि नहीं ये जानने के लिए आपको थिएटर का रुख करना पड़ेगा. एमी जैक्शन ने पुलिस ऑफिसर पैट्रिका नोवाक की भूमिका निभाई है. वहीं, नोरा फतेही Maidaan की सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर बनी हैं, जो सिद्धू का साथ देती है.

कैसी है फिल्म
विद्युत जामवाल की क्रैक ठीक-ठाक है. इसे बार तो देखा जा सकता है. फर्स्ट हाफ में एक एक्शन सीक्वेंस के अलावा ऐसा कुछ भी नहीं है जो इम्प्रेसिव हो. सेकंड हाफ में भी यही होता है. दो प्रमुख एक्शन सीक्वेंस आकर्षक हैं. फिल्म में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल का शर्टलेस होकर फाइट करना शानदार लगता है.

सितारों की एक्टिंग
‘क्रैक’ फिल्म की जान विद्युत जामवाल हैं, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और नरेशन की वजह से फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती है. विद्युत जामवाल जिस तरह के एक्शन के लिए वह जाने जाते हैं वो चीज सिल्वर स्क्रीन पर बखूबी दिखता है. उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. अर्जुन रामपाल विलेन देव के रोल में छा गए हैं. उन्हें अपने रोल को संजीदगी के साथ निभाया है. नोरा फतेही को फिल्म में अच्छा स्पेस टाइम मिला है, लेकिन वह अपनी एक्टिंग से दिल नहीं जीत पाती हैं. वहीं, एमी जैक्सन की एक्टिंग से ज्यादा अच्छा उनका एक्शन लगता है.

कुल मिलाकर विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ अच्छी है. अगर आप पर्दे पर एक्शन देखने के शौकीन हैं, तो एक बार इस मूवी को देखना तो बनता है. न्यूज18 की तरफ से फिल्म को 3 स्टार.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Arjun rampal, Entertainment news., Film review, Vidyut Jamwal

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!