अलवर में सदर थाना अंतर्गत कारौली के पहाड़बास गांव में रंजिश के चलते घात लगाकर बैठे कुछ लोगो ने एक पिता और पुत्र की लाठी फारसियो से हमला कर उनकी हत्या कर दी , घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने सड़क पर पड़े खून से लथपथ दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । क्या है पूरा मामला जानते है ।
दरअसल अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कारौली के पहाड़बास की घटना है जहां से एक शुभम नामक युवक पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम सम्बंध थे जिसके बाद दोनों ने भागकर 14 मई को शादी कर ली थी , हालांकि दोनों शादी के बाद दिल्ली में रहने लगे थे , लेकिन दोनों परिवारों में रंजिश बढ़ गयी थी , लड़की वालों के परिजनों व रिश्तेदारों से उन्हें धमकियां भी मिल रही थी ,
इसी बीच बुद्धवार रात शुभम जो लड़की को लेकर भाग गया था उसका भाई रोबिन गुरुग्राम में अपने बहनोई की दुकान पर काम करता था उसी दिन वह पवन के साथ कारौली गांव आया था , इन्हें लेने के लिए सूरज अपनी पत्नी जसवंत कौर के साथ बस स्टैंड पर लेने गया था , बस स्टैंड से पवन अपनी सास के साथ किसी काम से अलवर की तरफ निकल गया उसके बाद रोबिन अपने पिता सूरज के साथ गांव में घर लौट रहा था तभी रास्ते मे घात लगाकर बैठे आठ दस लोगो ने लाठी फारसियो से हमला कर दिए जिससे दोनों की मौत हो गयी ।
एसपी आनन्द शर्मा ने बताया परिजनों के आधार पर मामला दर्ज कर कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया है अन्य आरोपियो की भी तलाश की जा रही है ।