Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य

सच मे फायर नही वाइल्ड फायर है अल्लु अर्जुन I तीन बड़ी फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड पुष्पा 2 ने I Pushpa 2.

अल्लु अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल सच मे फायर नहीं…वाइल्ड फायर साबित हुई है फ़िल्म में मैं’, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के इस डायलॉग ने सच में कमाल कर दिखाया है ,पुष्पा: द रूल ने पहले दिन के कलेक्शन से ही ये बता दिया है कि बॉक्स ऑफिस का सिंहासन किसका है। भले ही ‘पुष्पा’ नाम ढाई अक्षर का हो, लेकिन फिल्म में अल्लू अर्जुन के तेवर जबरदस्त हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली ही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भी आते ही फिल्म ने अपनी धाक जमा दी और किस किस फ़िल्म का इसने रिकॉर्ड तोड़ा है वह भी बताते है ।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो गयी थी। पांच दिनों के अंदर देशभर में 22 लाख से ज्यादा टिकट बिक्री से फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।अब फाइनली फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है, वह आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

आपको बता दे 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ की सफलता के बाद से ही अल्लू अर्जुन की फिल्मों को लेकर क्रेज बढ़ने लगा तो पुष्पा 2 की घोषणा कर दी गयी अब पुष्पा 2 के रेस्पॉन्स के साथ ही पुष्पा 3 का भी एलान किया जा चुका है ,

अल्लू अर्जुन की ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हो चुकी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एक ही दिन में तीन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिन फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा उन फिल्मों में पहला नाम है यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2), जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ की ओपनिंग की थी ,
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रभास की कल्कि 2898 एडी है जिसका पहले दिन पर टोटल अमाउंट 95.3 करोड़ था और इसके बाद तीसरे नंबर पर शाह रुख खान की जवान है जिसका ओपनिंग कलेक्शन 75 करोड़ के आसपास हुआ था। पुष्पा 2 का पहले दिन इंडिया में 173 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म का सुबह तक फाइनल कलेक्शन 200 करोड़ का अनुमान लगाया गया है ।

कुल मिलाकर अल्लु अर्जुन के फैन्स में अभी से पुष्पा 3 का खुमार चढ़ गया है यह भी कहा जा सकता है अब साउथ की फ़िल्म इंडस्ट्री का स्वाद सबको पसंद आने लगा है ।

1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *