Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राजस्थान #राज्य

एसीबी की कॉपरेटिव बैंक और अपेक्स बैंक के एमडी के ठिकानों पर छापेमारी…

एसीबी टीम ने राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड और जयपुर एपेक्स बैंक के एमडी भोमाराम के ठिकानों पर छापेमारी की है , एसीबी की टीम ने जयपुर, जोधपुर से लेकर झुंझुनू तक सर्च ऑपरेशन चलाया , बताया जा रहा है एसीबी ने यह कार्यवाही आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है. इसी दौरान झुंझुनूं के खेतड़ी उपखंड के मांदरी गांव स्थित भोमाराम के पुश्तैनी मकान पर भी झुंझुनूं एसीबी की टीम एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में पहुंची. यहां करीब 7 घंटे तक भोमाराम के घर पर सर्च चला ।

बुधवार को की गई सर्च कार्यवाही के दौरान सात भूखंडों के पट्टे, सोने-चांदी के आभूषण, चल-अचल परिसंपत्तियों के दस्तावेज और बैंक खाते मिले हैं. इसके अलावा सामने आया है कि भोमाराम की पत्नी के नाम से खींवसर नागौर में एक पेट्रोल पंप है. वहीं नागौर में ही एक होटल निर्माणाधीन है. एसीबी मुख्यालय की मानें तो, जो दस्तावेज मिले है. उसके मुताबिक भोमाराम और उनके परिजनों के नाम से अनेक परिसंपत्तियां अर्जित करने का अनुमान है. जिनकी बाजार कीमत करोड़ों में है. फिलहाल टीम यह भी जांच कर रही है इसमे कौनसी संपति वैध है और कौनसी अवैध है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!