Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य #हेल्थ एंड फिटनेस

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश गिरफ्तार..

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है , सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है। वह कांग्रेस का सदस्य भी है। मुकेश चंद्राकर और सुरेश चंद्राकर रिश्तेदार हैं , मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार के एक मामले को उजागर किया था, जिसके बाद सुरेश ने उसकी हत्या कर दी। मामला 3 जनवरी को सामने आया मुकेश की लाश सुरेश के गोदाम में सेप्टिक टैंक में मिली थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुकेश के लिवर के 4 टुकड़े हो गए थे। 5 पसलियां टूटी थीं, सिर में 15 फ़्रैक्चर था, हार्ट फटा था और गर्दन टूटी मिली थी। डॉक्टरों ने कहा कि 12 वर्ष के करियर में ऐसी हत्या नहीं देखी। उसके बाद आरोपी सुरेश चंद्राकर की पुलिस को तलाश थी।
निर्भीक छवि के 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर फ्रीलांस पत्रकार थे। वह 1 जनवरी को लापता हो गए थे। 3 जनवरी को बीजापुर शहर के छतनपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित सेप्टिक टैंक से मुकेश की लाश बरामद की गई थी। हत्या का आरोप सुरेश पर लगा था उसके बाद सुरेश फरार चल रहा था …

पुलिस के मुताबिक सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर पर छिपा हुआ था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लगभग 300 मोबाइल नंबर्स को ट्रैक किया। सुरेश चंद्राकर से अभी पूछताछ चल रही है ,
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की टीम उसे पकड़ने के लिए हैदराबाद रवाना हुई थी। रविवार की देर रात उसे वहां गिरफ्तार कर लिया गया। सुरेश के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर के अलावा एक सुपरवाइजर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *