बांग्लादेश में हिंदूओं पर हमले लगाता जारी है पिछले दिनों हिन्दू धर्म गुरु धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया , इस्कान पर बैन किये जाने की चर्चा है चैतन्य प्रभु मामले की लड़ाई लड़ रहे वकील रमन राय पर भी घर मे धुसकर जानलेवा हमला हुआ है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं जहां उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है ।
दरअसल अदालत में चिन्मय कृष्ण प्रभु के वकील रमन राय ने उनकवबचाव किया जिसके बाद इस्लामी कट्टरपंथियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है इस समय वह अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं यह घटना बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की वकालत करने वालों पर बढ़ते खतरों को बताती है।
गौरतलब है कि बीते 25 नवंबर को चिन्मय दास को बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को अदालत ने उनकी जमानत खारिज करते हुए जेल भेज दिया था।
आज बंग्लादेश में हिंदुओं पर कहर जारी है कोलकाता इस्कान ने बंग्लादेश के इस्कॉन मंदिरों में पुजारियो को बाहर नही निकलने की सलाह दी है साथ ही हालात को देखते हुए भगवा कपड़े भी नही पहनने को कहा है वही इस मामले में भारत सरकार भी लगातार नजर बनाए हुए है ।