Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य

एकता कपूर द्वारा निर्मित फिल्म का छ नवंबर को किया गया ट्रेलर रिलीज…

आर्टिकल 370 , द कश्मीर फाइल और द केरला स्टोरी के बाद अब गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आ रही है जिसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद निर्माता एकता कपूर की तारीफ भी हो रही है तो कही उन्हें ट्रॉल भी किया जा रहा है , एकता कपूर कहती वह पहले धर्म के नाम पर उन्हें ट्रॉल किया गया लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता ,भी लोगो के निशाने पर रही है , द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म में 2002 के गोधरा कांड पर बनाई गई है जिसमें रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना नजर आने वाले है ।

6 नवंबर को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने खुलासा किया कि कैसे एक समय पर उनके धर्म के चलते उन्हें ट्रोल भी किया जाता था। एकता ने ऐसा करने वालों को अब मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ‘एक वक्त था जहां हम पूजा भी करते थे तो छुप के करते थे’।

दरअसल एकता कपूर अक्सर धार्मिक महत्व रखने वाली ओरनामैंट्स पहनना पसंद करती है जिसके चलते कई बार उन पर गलत कमेंट्स किए गए लेकिन एकता एक बोल्ड निर्माता निर्देशक रही है जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वह जाने माने एक्टर जितेंद्र की बेटी हैं एकता ने अब ‘साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च पर बात करते हुए कहा “मैं पहले टीका लगाती थी। मेरे पर इतने चुटकुले बने। मेरे हिंदू धर्म से जुड़ी चीजें पहनने पर जिसमें मेरी पहनी अंगूठियों पर , मेरी चूड़ियों पर लोगो ने गलत टिप्पणियां की मैं मेडिडेट करूं या मंत्र बोलूं तो उसका भी मजाक बनाया गया ।
यहां तक कि ” हम पूजा भी करते थे तो छुप छुप के करते थे।” जबकि हम बताना चाहते है कि हमारी परंपराओं को अपनाना कितना जरूरी है, चाहे वह हमारे पहनावे में हो या भाषा में हो।

एकता कपूर की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से सांप्रदायिक तनाव भड़कने की संभावनाओं से इंकार करते हुए एकता ने कहा फिल्म को ‘सोशल केमेस्ट्री’ करार दिया। उन्होंने कहा- “मैं कभी भी किसी धर्म के बारे में कमेंट नहीं करूंगी क्योंकि मैं हिंदू हूं। और मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं सभी धर्मों से प्यार करती हूं। आपको फिल्म देखनी चाहिए. लेकिन साथ ही, मैं बिना किसी धर्म का नाम लिए या उसे नुकसान पहुंचाए, अपराधियों का भी नाम लूंगी। यही एक स्टोरीटेलर की खूबसूरती है”।

कपूर ने फिल्म बनाने में किसी भी राजनीतिक प्रभाव से इनकार कर दिया और कहा कि ‘इसके लिए मैंने ना किसी राजनेता से बात की है और ना ही किसी से समर्थन लिया है’।

चलिए इंतजार करते है फिल्म के आने का , उम्मीद है एकता अपने दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेगी..

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *