अलवर
दैनिक भास्कर अलवर द्वारा शनिवार को पुलिस प्राइड अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अलवर ,खैरथल , भिवाडी ,बहरोड , कोटपूतली के उन पुलिसकर्मियों के सम्मान किया गया जिनका विभागीय कामो में विशेष योगदान रहा , इस कार्यक्रम में अलवर जिला कलक्टर पुखराज सेन ,अलवर एसपी आनन्द शर्मा और खैरथल जिला कलक्टर ओम प्रकाश बैरवा ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया , इस मौके पर स्कूली बच्चो ने गणेश वंदना प्रस्तुत की , कार्यक्रम में सारेगामा फेम सलीम नूर और इक्कू दीवाना ग्रुप ने कलाकारों ने अपनी गायकी से समा बांधा तो वहीं एंकरिंग में प्रदीप सूद की भी काफी तारीफ हुई ,
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में अलवर जिला पुलिस से सदर थाना अधिकारी दिनेश कुमार ,अरावली विहार थाना अधिकारी रहे जहीर अब्बास , बानसूर थाना अधिकारी हेमराज , एमआईए से बिजेंद्र सिंह , महिला थाने से कुसुम नरुका सहित करीब 80 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर दैनिक भास्कर अलवर सम्पादक राजेश रवीं ने बताया भास्कर ग्रुप सामाजिक सरोकारों के तहत तीसरी बार पुलिसकर्मियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है , यह वो जाबांज है जो अपनी जान पर खेल कर आमजन को सुरक्षा प्रदान करते है उन्होंने पिछले दिनों एक आग की घटना में फंसी बच्ची को बचाकर लाये पुलिस कर्मी की भी चर्चा करते हुए उनकी बहादुरी को याद किया ।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर पुखराज सेन ,एसपी आनन्द शर्मा और जिला कलक्टर खैरथल ओम प्रकाश बैरवा ने भी भास्कर का आभार जताया और पुरुस्कृत हुए पुलिस कर्मियों को बधाई दी ।
इस दौरान अलवर शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे जिसमे अजय अग्रवाल , डॉक्टर पंकज गुप्ता , राजन झिरिवाल , मनोज चाचान , अशोक सैनी , बाबू झालानी , जुगल गांधी , अमित गोयल , महेंद्र तनेजा , अभिषेक व आशीष तनेजा सहित रोटरी क्लब से जुड़े लोग भी मौजूद रहे , अंत मे परवीन खेतावत व यूनिट हैड पंकज अग्रवाल ने सभी का आभार जताया ।