गुरुवार कोजम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा सामने आया जिसमके बस के खाई में गिर जाने से 22 लोगो की मौत हो गयी , प्रशासन ने हादसे में मरने वाले और घायलों की पूरी लिस्ट जारी की गई है। आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर करीब 12.35 बजे एक बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP81CT-4058 था, टांडा (अखनूर) के पास खाई में गिर गई, जिसके कारण 64 यात्री घायल हो गए और 22 यात्रियों की मौत हो गई।
इस बस में करीब 64 यात्री बताए जा रहे है जो अलग अलग क्षेत्रो से थे इनमें 22 लोगो की मौत होने के बाद उनकी शिनाख्ती की गई जिसमें एक अज्ञात और शेष की पहचान कर ली गयी है , मृतकों के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गयी है , वही घटना के बाद क्रेन की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया ,इसमे सेना के जवानों सहित स्थानीय लोगो ने भी मदद की ।
01 धर्मपति उम्र लगभग 42 वर्ष पत्नी राधे श्याम निवासी अलीगढ़, उत्तर प्रदेश।
- अनामिका पुत्री लक्ष्मण प्रसाद निवासी नया अलीगढ़ यूपी
- नैना पुत्री लक्ष्मण प्रसाद निवासी नया अलीगढ़ यूपी
- रूद्र पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी नया अलीगढ़ यूपी
- रणबीर सिंह निवासी हाथरस, यूपी
- लक्ष्मण प्रसाद निवासी नया अलीगढ़, यूपी
- विक्की निवासी अलीगढ़ यूपी
- सीमा पत्नी समरजीत निवासी नया अलीगढ़, यूपी
- रंडुआ निवासी हाथरस, यूपी
- सोनू पुत्र सुभाष निवासी नया, अलीगढ़
- समरजीत निवासी नया अलीगढ़, यूपी
- प्राची पुत्री जीतन निवासी हाथरस, यूपी
- तनुज पुत्र संजय निवासी नया अलीगढ़, यूपी
- सुरेश निवासी नया अलीगढ़ यूपी
- संजय पुत्र सुंदर सिंह निवासी नया अलीगढ़, यूपी
- रेणु पत्नी योगवीर सिंह निवासी हाथरस, यूपी
- धनीपुर से एक बच्चा
- उदय सिंह नगर से अज्ञात
- अज्ञात (बिना चेहरे वाला)
- अज्ञात
- नाबालिग लड़की
- नाबालिग लड़की
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंजीकरण संख्या वाली एक बस आज अपराह्न जम्मू से शिव खोरी तीर्थस्थल की ओर जा रही थी। यह जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी चौरा-कालीधार के पास अखनूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। यह बस करीब 150 फिट नीचे गहरी खाई में जा गिरी थी , इस घटना पर सरकार ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जानक की घोषण एलजी जम्मू-कश्मीर ने की है।