रामगढ़ विधानसभा चुनावो में अब चुनावी चौसर पूरी तरह बिछ चुकी है , वही अब प्रचार के दौरान नेता भी एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाने में लगे है जहां कांग्रेस भाजपा पर धर्म की राजनीति के आरोप लगाती है तो वही अब भाजपा को भी कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति के आरोप लगाती है वही अब भाजपा को एक और मुद्दा भी मिल गया है हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भरे गए अपने नाम निर्देशन पत्र में खुलासा हुआ है जिसमें सामने आया कि कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज है , अब भाजपा एक बार फिर आर्यन जुबेर खान के खिलाफ आक्रामक होने लगी है हालांकि इस का चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो समय बताएगा लेकिन दोनो ही दलों ने सीट जीतने के लिए साम दाम दंड भेद नीति शुरू कर दी है साथ ही 2018 के चुनाव का साफिया खान का वीडियो भी वायरल किया जा रहा है जिसमे सफिया अपने समर्थकों से कह रही है टेंट फोड़ों या कुछ भी करो चुनाव जीतना है उस पुराने वीडियो को भी वायरल किया जा रहा है , अब चुनावो में दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ नए पुराने मुद्दों को लाकर चुनावो को अपने पक्ष में करने के प्रयास में जुटे है