Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

रामगढ़ में दिग्गज नेता उतरे प्रचार में टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह भूपेंद्र यादव ,संजय शर्मा…

रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों में मुख्य मुकाबला देखा जा रहा है हालांकि इस समय दस प्रत्याशी मैदान में है इनमे भाजपा से सुखवंत सिंह और कॉंग्रेस के आर्यन जुबेर खान और आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी सुमन मजोका और सात अन्य प्रत्याशी मैदान में है , इन दिनों चुनावी माहौल चरम पर है जिसमे अब चुनावो की कमान दिग्गजों ने संभाल ली है अब क्षेत्र में बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो चुके है ।

रामगढ़ विधानसभा उपचुनावों में अब प्रचार की कमान दिग्गज नेताओं ने संभाल ली है जहां कॉंग्रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह , नेता प्रतिपक्ष राजस्थान टीकाराम जूली और पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ,सहीत भरतपुर सांसद संजना जाटव पूर्व मंत्री शकुंतला रावत सहित मौजूदा विधायक पूर्व विधायक कॉंग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के प्रचार में जुटे है , गोविंदगढ़ में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भंवर जितेंद्र सिंह और टीकाराम जूली ने राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा..

वही भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के चुनाव की बागडोर मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने कमान संभाल रखी है वही मंत्री संजय शर्मा , महंत बालक नाथ योगी , बनवारी लाल सिंघल ,जय आहूजा सहित अन्य विधायक व पूर्व विधायक जुटे हुए है । दोनों ही दल मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नही छोड़ रहे ।

कुल मिलाकर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में इस बार कॉन्टे की टक्कर हो लेकिन दिग्गज नेता कोई कसर नही छोड़ना चाहते , हालांकि भूपेंद्र यादव के पास महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन वह अपने संसदीय क्षेत्र की इस सीट पर भी पूरी निगाह बनाये हुए है ।

1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *