कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अल्केमिस्ट ग्रुप से संबंधित 1900 करोड़ रुपये के धनशोधन के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास को बुधवार को समन जारी किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बंगाल के मंत्री को बृहस्पतिवार को यहां ईडी कार्यालय में (ईडी) अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है. ईडी अधिकारी ने कहा, “विश्वास को अल्केमिस्ट घोटाले के सिलसिले में समन जारी किया गया है. हमारे पास उनके लिए कुछ खास सवाल हैं.”
सूत्रों ने बताया कि विश्वास ने ईडी कार्यालय को एक पत्र भेजकर उन्हें पेश होने के लिए कुछ समय देने का अनुरोध किया है. मंत्री को इस संबंध में फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला.
.
Tags: Enforcement directorate, Mamata banerjee, TMC, West bengal
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 18:41 IST