Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य

भीलवाड़ा – वकील की बेरहमी से पिटाई, उपचार के दौरान मौत…

भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थानां क्षेत्र तख्तपूरा गांव के रहने वाले वकील मोहन अहीर पर बीती रात को गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने लाठियों से हमला कर गम्भीर से घायल कर सड़क के किनारे फेक गए ।

राहगीरों ने घायल वकील को जिला अस्पताल पहुचाया, हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया ,

अस्पताल मे घायल ने परिजनों को वीडियो में बयान दिया जिसमे गांव के ही नारायण
अहीर ओर उनके दो पुत्रों के साथ आधा दर्जन लोगों ने उसकी कार को पहले ट्रेक्टर से टक्कर मारी और लाठियों से हमला कर दिया , मृतक ने दिए बयानों में बताया आरोपी डस्टर कार में डालकर उनको जंगल मे ले गए जहाँ भी उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई उसके बाद उसे राजमार्ग के पास पटक गए,

घायल वकील को जिला अस्पताल से उदयपुर रेफर किया गया , जहाँ देर रात को उपचार के दौरान मोहन ने दम तोड़ दिया, घटना के बाद हमीरगढ़ मंगरोप थानां अधिकारी जाब्ते सहित मौके पर पहुँचे, मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ सदर लक्ष्मण राम सहित अतरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा , म्रतक का शव उदयपुर में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया , पुलिस आपसी कोई जमीनी विवाद मान रही है, आरोपियों की तलाश में पुलिस कीवदबिश जारी है वही परिजनों द्वारा लिखाई जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!