*काठुवास।
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी जेतपुर धाम के प्राचीन धाम बाबा श्याम व बाबा दयाल मंदिर के दर्शन किए व प्रदेश कि खुशखाली कि कामना कि। नेता प्रतिपक्ष जुली ने बताया कि ज़ब भी उनका अपने पैतृक गांव काठूवास आना होता है जेतपुर धाम के श्याम बाबा के दर्शन करने अवश्य पहुंचते हैं। नेता प्रतिपक्ष जुली जी ने मंदिर मे दर्शन करने के बाद जेतपुर गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुँचे। जहां उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लिया एवम् खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का आनंद भी लिया। जूली ने खेल प्रेमियों का सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेले क्रिकेट हो या राजनीति दोनों मे एक टीम को हारना पड़ता लेकिन हार से निराश ना होकर आगे जीत के लिए लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलकर उनको आज बचपन के दिनों को याद किया। व क्रिकेट मैच का आनंद लिया। व अपने निजी निवास पर गांव, परिवार, आसपास के गांवों से पधारे लोगो से मुलाकात की इस अवसर पर जनप्रतिनिधि साथ रहे, बड़े बुजुर्गो का आशिर्वाद प्राप्त हुवा, युवा खिलाड़ी एवम् कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।*