ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस शख्स पर अपनी पत्नी का बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने का आरोप है. हालांकि आपको बता दें कि 22 वर्षीय शख्स पर अपनी नाबालिग पत्नी से रेप और उसे गर्भवती करने का आरोप लगा है. आपको बता दें कि आरोपी की पत्नी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है.
पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई के एक 22 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ अपनी नाबालिग ‘पत्नी’ के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया है. बताया जा रहा है कि नवंबर 2021 से फरवरी 2023 के बीच हुई इस घटना के आरोप में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम और बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया है.
.
Tags: Maharahstra, Rape Case
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 21:00 IST