Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़

‘जो कहता हूं चुपचाप करती जाओ, नहीं तो…,’ कहते-कहते जो चहता था वो करता गया दोस्त, होटल में हैवानियत की कहानी

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 28 साल की लड़की से रेप का मामला सामने आया है. आगरा में रहने वाली लड़की अपनी बहन से मिलने ग्वालियर आई थी. यहां उसकी दोस्ती बहन के पड़ोसी से हो गई. इस दोस्ती के बाद वह युवती को घुमाने ले गया. इस बीच उसने एक होटल में युवती से रेप किया. उसने युवती को डरा-धमकाकर इस दुष्कर्म को अंजाम दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. वारदात के बाद युवक फरार है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

ग्वालियर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि एक युवती परिजनों के साथ अचानक पड़ाव थाना पहुंची. उसने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके साथ उसके दोस्त ने रेप किया है. 28 साल की युवती ने बताया कि मैं 25 जनवरी को ग्वालियर में अपनी बड़ी बहन से मिलने आई थी. इस बीच 29 जनवरी को मेरी मुलाकात बहन के पड़ोस में रहने वाले समीर खान से हुई थी. हम दोनों के बीच जल्द दोस्ती हो गई और नजदीकी बढ़ गई. दो दिन पहले समीर खान मुझे घुमाने के बाहर ले गया. वह मुझे लेकर रेलवे कॉलोनी के होटल स्टे इन में पहुंचा.

इस बहाने किया युवती से दुष्कर्म
युवती ने बताया कि समीर ने मुझसे कहा कि मुझे यहां छोटा सा काम है. वह निपटाकर मैं आता हूं. मैं उसके भरोसे में आकर होटल के कमरे में चली गई. कमरे में पहुंचते ही समीर खान ने मेरे साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे धमकी दी. उसने मुझे डरा-धमकाकर मेरा रेप किया. इसके बाद वह मनमानी करता चला गया.

परिजनों को बताई आपबीती
युवती ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद वह डर गई थी. वह समीर के कहने के मुताबिक सबकुछ करती गई. इसके बाद जब वह सुरक्षित घर पहुंची तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. उसके बाद परिजन उसे लेकर पड़ाव थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समीर खान के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Tags: Brutal rape, Gwalior news, Mp news

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!