Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य

जयपुर ग्रामीण : मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म.. पुलिस ने छह आरोपी दबोचे….

जयपुर

मनोहरपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामले मे पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर पांच आरोपियों एवं एक बाल अपचारी को किया निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है , पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

मनोहरपुर थाना क्षेत्र के खोरा रोड पर स्थित एक कैफे में मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 12 घण्टे में घटना का खुलासा कर घटना में शामिल 5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी निरुद्ध किया है।जमवारामगढ़ सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि एक मेडिकल छात्रा ने 8 फरवरी को गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया कि वह 9 जनवरी 2024 को अपने साथी के साथ मनोहरपुर में ज्वैलरी खरीदने के लिए आई थी। जहां वह अपने साथी के साथ खोरा रोड स्थित परिचित के डायमंड कैफे में चले गए। जहां पर कैफे में 6 युवकों ने पीड़िता के साथ जबरन ज्यादती की। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली हरिप्रसाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जमारामगढ़ प्रदीप यादव, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार,उप निरीक्षक लक्ष्मी, सहायक उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल लीलाधर,सुरेन्द्र सिंह,रामकरण,धर्मवीर,सूरज, पुलिस थाना चन्दवाजी के कांस्टेबल,राजेन्द्र सहित करीब 20 पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाकर घटना स्थल के आस-पास व आने जाने वाले रास्तों, हाईवे के आस पास मनोहरपुर, शाहपुरा, अचरोल, चन्दवाजी में लग भग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। साईबर सैल जयपुर ग्रामीण का सहयोग लिया जाकर प्राप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों से घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद अथक प्रयासों के बाद मात्र 12 घण्टों में घटना में शामिल सचिन गुर्जर पुत्र अर्जुन लाल उम्र 19 साल निवासी लखेर चंदवाजी, संजय गुर्जर पुत्र बाबूलाल गुर्जर उम्र 22 साल निवासी लखेर,लोकेश सैनी पुत्र फूलचंद माली उम्र 20 साल निवासी नवलपुरा, रोहिताश मीणा पुत्र गोपाल मीणा उम्र 25 साल निवासी मामटोरी, ओमप्रकाश गुर्जर पुत्र गिरधारीलाल गुर्जर उम्र 24 साल निवासी देव का हरवाडा चंदवाजी को गिरफ्तार कर लिया और एक बाल अपचारी को ज्यादती के मामले में निरूद्ध किया है।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!