Runway Redesignation: जयपुर एयरपोर्ट एयरपोर्ट के रन-वे की दिशा खुद-ब-खुद बदल गई है. जी हां, यह कोई मजाक नहीं, बल्कि यह खबर सच्ची है. विशेषज्ञों के अनुसार, पृथ्वी के मैग्नेटिक बियरिंग में बदलाव की वजह रन-वे के कोण में आंशिक रूप से बदलाव देखा गया है. रन-वे की दिशा में खुब-ब-खुद रन-वे हुए बदलाव को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ अहम परिवर्तन किए गए हैं, इन परिवर्तनों में रन-वे की पहचान भी शामिल हैं. अब जयपुर एयरपोर्ट के रन-वे को 09-27 के बजाय 08-26 से पहचाना जाएगा.
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रन-वे की संख्या उसके भौगोलिक कोण को दर्शाती है. यदि रन-वे का नंबर 9-27 है तो इसका मतलब हुआ वह रन-वे उत्तर में 90-270 डिग्री पर स्थिति हैं. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट के रव-वे का नंबर बदलकर अब 08-26 हो गया है, इसका मतलब है कि अब इस रन-वे का कोण बदलकर उत्तर में 80-260 डिग्री हो गया है. डीजीसीए के मानकों के अनुरूप किये गए बदलाव से विमान पायलटों को लैंडिंग और टेक ऑफ में मिलेगी प्रिसाइज एक्युरेसी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें: मस्कट से आए फरियाद को ताके बैठे थे युनुस-रहमान, फ्लाइट लैंडिंग के बाद वारदात को देना था अंजाम, तभी..
जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, किसी भी एयरपोर्ट पर उसके रन-वे का नामकरण उसकी नॉर्थ पोल से स्थिति को देखते हुए किया जाता है. पिछले करीब 5 दशक से जयपुर एयरपोर्ट के रनवे की पहचान 9-27 के रूप में थी. वहीं, पिछली कुछ समयावधि में में पृथ्वी के मैग्नेटिक बियरिंग में बदलाव के चलते रनवे के कोण में आंशिक रूप से बदलाव देखा गया था. जिसकी वजह से एयरपोर्ट के रनवे का नाम 9-27 से बदलकर 8-26 करने का फैसला लिया गया. इस नए नामकरण से एयरपोर्ट पर विमान संचालन में अधिक एक्युरेसी उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें: एक अक्षर के फेर ने पलटी पूरी जिंदगी, मलेशिया की जगह पहुंच गए जेल, अब नर्क से बदतर हुई जिंदगी
उल्लेखनीय है कि इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम से लैस जयपुर एयरपोर्ट के रन-वे में लोकलाइजर और ग्लाइड पाथ जैसे अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं, जिससे अत्यधिक एक्युरेसी के साथ विमानों की लैंड और टेकऑफ कराया जा जाती हैं. इसके अलावा, जयपुर एयरपोर्ट का रनवे वर्तमान में 3407 मीटर यानी करीब 11178 फीट लंबा है. यहां कैटेगरी ई यानी बोइंग 777 जैसे विशाल जम्बोजेट विमानों को आसानी से लैंड और टेक ऑफ कराया जा सकता है. जयपुर एयरपोर्ट पर रन-वे के नाम का बदलाव डीजीसीए के मानकों के अनुरूप किया गया हैं.
जयपुर एयरपोर्ट के रनवे के नाम के बदलाव के दौरान मौजूदा वरिष्ठ अधिकारी.
यह भी पढ़ें: 25 सालों से घात लगाकर बैठी थी पुलिस, ‘बिल’ से निकलते ही दबोची गई ‘खिलाड़न’, चीन से रची थी यह बड़ी साजिश
जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को नए रन-वे का उद्घाटन फीता काट कर किया गया. इस मौके पर चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा, एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रभारी अधिकारी चरण सिंह, सीआईएसएफ के कमांडेंट नरपत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे थे. इस मौके पर एयर साइड सेफ्टी मैनुअल भी जारी किया गया है, जिसमें एयर साइड में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सुरक्षा मानक तय किए गए हैं.
.
Tags: Airport Diaries, Aviation News, Business news in hindi, Jaipur Airport, Jaipur news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 21:43 IST