अलवर. नेक कमाई और डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से शुरू किए गया कन्यादान कार्यक्रम अब लोकप्रिय हो गया है। जरूरतमंद बेटियों के परिवारों की सूची इतनी लंबी हो गई है कि नेक कमाई समूह अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से बेटियों को विवाह का सामान उपलबध करा रहा है। नेक कमाई और डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से रविवार को कन्यादान कार्यक्रम में तीन जरूरतमंद बेटियों का विवाह का सामान दिया गया। कार्यक्रम में मुखय अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश भार्गव थे। अध्यक्षता मैत्रेय कलब की पदाधिकारी गुंजन गोयल ने की। इस अवसर पर मुखय कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में संरक्षक दौलत राम हजरती ने बताया कि नेक कमाई समूह और डा. गोपाल रॉय चौधरी टस्ट अन्य संस्थाओं और लोगों के सहयोग से अब तक 138 बेटियों की शादी कर चुका है जबकि 400 से अधिक शादियों में अप्रत्यक्ष सहयोग दे चुका है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यों में बेहतर भागीदारी के युवा सौरभ कालरा को प्रशस्ति पत्र देकर डॉ. गोपाल रॉय चौधरी सेवा सममान-24 से सममानित किया गया। कार्यक्रम में म्मैत्रेय कलब की गुंजन गोयल और दिनेश भार्गव का भी सममान हुआ। पूरे प्रदेश में कन्यादान कार्यक्रम लोकप्रिय- भार्गव कन्यादान कार्यक्रम के मुखय अतिथि भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश भार्गव ने कहा कि नेक कमाई की ओर से अलवर में चलाया जा रहा कन्यादान कार्यक्रम पूरे प्रदेश में अलग मिसाल बना रहा है जिसकी जानकारी वे मुखयमंत्री भजन लाल से मिलकर देंगे। इस तरह पूरे प्रदेश में यदि समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर कन्यादान कार्यक्रम चलाए तो बेटियां बोझ नहीं बने। बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए उसको विवाह की चिंता से मुकत करना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगिनी कलब की पदाधिकारी गोयल ने कहा कि बेटियों को इतने सममान से उनसे आशीर्वाद लेकर उनके हाथ पीले कर उनका कन्यादान करना अलवर की विशेषता बन गया है। अलवर में जरूरतमंद बेटियों के विवाह का बेहतर माहौल बना है। कार्यक्रम में मत्स्य विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा कि अलवर के युवा भी सेवा कार्यों में आगे है जिससे एक सकारात्मक माहौल बना है। इस अवसर पर पंजाबी महासंघ की महिला जिलाध्यक्ष सोनिका अरोड़ा ने कहा कि नेक कमाई समूह हजारों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है जो सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में लायंस कलब के पदाधिकारी गिरीश गुप्ता, विद्या भारती पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष अंशुल गोयल, गायत्री परिवार से कुंती अग्रवाल, मनोहर झाम, जगदीश गिज्जा और विशाल गांधी ने भी विचार व्यकत किए। संचालन गुरप्रीत ङ्क्षसह निकका ने किया। अंत में संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने आभार जताया। अतिथियों का स्वागत सोनिका अरोड़ा, कुंती अग्रवाल, सारिका गोयल, गुरप्रीत सिंह निकला और अजय आनंद गोयल ने किया।
गोपाल राय चैरिटेबल ट्रस्ट और नेक कमाई समूह ने फिर किया गरीब बेटियों का कन्यादान , अब तक कर चुके 138 बेटियों का कन्यादान..
