Alwar
जिला मुख्यालय अस्पताल में बन रहे थे फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र
अलवर के जिला अस्पताल से 53 फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र बनवाए जाने का मामला सामने आया है . सीएमएचओ ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया. सीएमएचओ श्रीराम शर्मा ने कहा- ये प्रमाण पत्र मई 2023 के बाद जारी किए गए।
सीएमएचओ श्रीराम शर्मा ने कहा- आरोपी खेड़ली कस्बे (अलवर) का ई-मित्र संचालक है। जिसने रातोंरात फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर बनाकर अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम पर प्रमाण पत्र जारी कर दिया। रवि कुमार सैनी और प्रकाश चंद सैनी के नाम से फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। जयपुर विशेष योग्यजन भवन में जब इन प्रमाणपत्रों की जांच की गई तो पता चला कि ये फर्जी हस्ताक्षरों से जारी किए गए प्रमाणपत्र हैं.
बीसीएमएचओ लक्ष्मणगढ़ डॉ. रूपेंद्र ने कहा मेरा मोबाइल नंबर हैक हो गया। इसके बाद आरोपी ई-मित्र ने उसके ही मोबाइल पर ओटीपी मांगा। यह खेल रातों-रात हुआ और फर्जी हस्ताक्षर से ये प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए।