अलवर
परिजनों ने वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात कर आरोपियों को गिरफ्तारी की रखी मांग
वन मंत्री संजय शर्मा ने रेंज आई जी अजय लांबा से फोन पर की बात
11 जुलाई 2024 को यासीन खान हत्याकांड ने पूरे अलवर को दहशत में ला दिया था। यासीन खान 11जुलाई शाम करीब सात-आठ बजे कार में सवार होकर जयपुर से अलवर जा रहे थे , रास्ते में नारायणपुर थाना क्षेत्र के गांव विजयपुरा में दो एसयूवी में सवार होकर आए करीब दस से ज्यादा बदमाशो ने यासिन की कार को रोककर उस पर लाठी फर्सी और हथौड़ों से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए थे , जिसमे यासिन लहू लुहान सड़क पर गिर गया उसे तुरंत एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहा उसने दम तोड दिया था
यासिन खान भाजपा नेताओं के संपर्क में ज्यादा रहते थे उनकी किसी पुरानी रंजिश के चलते उन पर हमला हुआ था इस मामले में कोटपुतली बहरोड़ जिला अंतर्गत नारायणपुर थाना पुलिस अभी तक सभी आरोपी गिरफ्तार नही कर पाई है ,
परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था , परिजनों ने वन मंत्री राजस्थान संजय शर्मा से मुलाकात कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है , इस दौरान संजय शर्मा ने भी रेंज आईजी अजयपाल लांबा से फोन पर बात कर उन्हे पूरी जानकारी दी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की बात कही ।