Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को किसने दी जान से मारने की धमकी…

हिंदुवसमाज की एकजुटता को लेकर 9 दिवसीय पदयात्रा निकालने वाले बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मार देने वाले कौन है सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना इन्होंने क्यो बागेश्वर बाबा को यह धमकी दी है पहले आपको बताते है क्या है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा विवाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान को लेकर कथित कंफ्यूजन के कारण उभरता नजर आया . धीरेंद्र शास्त्री ने 18 मार्च को मुरादाबाद में कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए. अब तो जल्द से जल्द उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान संभल के हरिहर मंदिर को लेकर था, न कि पंजाब के गोल्डन टेंपल के लिए. सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे गोल्डन टेंपल के लिए समझ लिया था और कट्टरपंथी नेता परवाना ने भरे मंच से धमकी देते हुए कहा- बाबा नोट कर ले, आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तुझे भी मार डालेंगे. हमने इंदिरा को नही छोड़ा तुझे भी नही छोड़ेंगे इस पर बाबा ने कहा सिख हमारे भाई है उनकी गाली भी उनकी ताली भी मंजूर है ।

इस धमकी के खिलाफ शिवसेना पंजाब के नेता अवतार मौर्य, अजय गुप्ता और सोहनलाल ने SSP खन्ना से मिलकर शिकायत दी है. उन्होंने परवाना पर पंजाब में माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया है. एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बरजिंदर परवाना की गिरफ्तारी की मांग की

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *